CM Yogi Adityanath of Uttar Pradesh sends 'Atal Bhi Kalash Yatra'. Atal ji's ashes will be flown into 16 streams.During this time a minister of Yogi Government and a BJP incharge of UP BJP will be with ashes. At the same time many leaders will be present during the immersion.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'अटल अस्थि कलश यात्रा' को रवाना किया. अटलजी की अस्थियों को 16 नदियों में प्रवाहित किया जाएगा.अस्थि कलश यात्रा को सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने विसर्जन के लिए 16 कलश रवाना किया..इस दौरान योगी सरकार के एक मंत्री और यूपी बीजेपी के एक प्रभारी अस्थि कलश के साथ रहेंगे. वहीं विसर्जन के दौरान भी कई नेता मौजूद रहेंगे