Is BJP playing politics in Atal Bihari Vajpayee's name, Watch Public Opinion, The Congress slammed the BJP for “politicising” the death of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee by taking out a procession of urns carrying his ashes throughout the country, particularly in poll-bound states of Madhya Pradesh, Rajasthan and Chattisgarh. Watch to Know what public says.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है | प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने बीजेपी के सभी प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौंपे, जिसके बाद ये हर राज्य में जा रहे हैं |अब इस मुद्दे ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है | कांग्रेस पार्टी ने अस्थि कलश यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है | कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी इसे एक राजनीतिक यात्रा के तौर पर इस्तेमाल कर रही है | इस पूरे मामले पर जनता का क्या कहना है जानेनें के लिए देखें ये विडियो |