people missing after being drowned in Bijnor Ganga
बिजनौर। यूपी के बिजनौर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा गंगा नदी को पार करते समय हुआ। गंगा में अचानक तेज बहाव होने की वजह से लोगों से भरी एक नाव पलट गई। नाव में सवार लगभग 30 लोग डूब गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से 10 लोगों को बचा लिया, जबकि एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे में अभी 19 लोग लापता है।
बिजनौर जिले के मंडावा क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, थाना मंडावर के गांव देवलगढ़ की महिलाएं और पुरुष रोज की तरह पशुओं का चारा लेने के लिए नाव पर सवार होकर गंगा नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीब 30 लोग लापता हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।