Prime Minister Narendra Modi is on a divine tour of his hometown of Gujarat ... PM Modi said that in the state there were earlier governments, the tribals were also living. But when I went to their village, I saw that water is a water tank, but there is no water. After which our government delivered water
#PMModi #ModiinGujarat #PMModiGujaratVisit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृहराज्य गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर हैं... इस दौरान पीएम मोदीो ने कहा कि राज्य में पहले भी सरकारें थीं, आदिवासी मुख्यमंत्री भी रहे. लेकिन जब मैं उनके गांव गया तो देखा कि वहां पानी की टंकी तो है, लेकिन पानी नहीं है. जिसके बाद वहां पर हमारी सरकार ने पानी पहुंचाया.