PM Modi Gujarat Visit: Dahod में PM मोदी का खास अंदाज में सम्मान | Modi Speech | वनइंडिया हिंदी

Views 80

गुजरात यात्रा (Gujrat visit)के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का दाहोद (Dahod) में खास अंदाज में सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उपहारों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने उपहार के तौर पर धनुष बाण समेत गदा भी संभाली। आपको बता दें कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात (Gujrat)के दो दिवसीय दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद राज्य में यह उनका पहला दौरा है। वे पहले वडोदरा (Vadodara) पहुंचे। यहां रोड शो किया। फिर दाहोद (Dahod) में पीएम ने 9000 हॉर्स पावर इंजन का लोकार्पण किया। इससे पहले PM सुबह करीब 10 बजे वडोदरा एयरपोर्ट (Vadodara Airport) पहुंचे थे। उन्होंने एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इसे 'सिंदूर सम्मान यात्रा' (Sindoor Samman Yatra) का नाम दिया गया । इसमें ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी (Col Sofia Qureshi)का परिवार भी मौजूद रहा। उन्होंने भी फूल बरसाकर PM का स्वागत किया।


#pmmodigujaratvisi #pmmodiindahod #pmmodi #sofiaqureshi #shorts #pmmodiroadshow #pmmodigujaratvisit

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS