India announced their squad for the remaining matches of the five-Test series against England on Wednesday, adding the uncapped Prithvi Shaw and Hanuma Vihari to the ranks. The announcement came shortly after India's 203-run victory over England in the third Test at Trent Bridge, which helped the visitors notch up their first victory in the ongoing series after losing the first two Tests.
#IndiavsEnglandTest #Indiansquad #ViratKohli
टीम इंडिया ने अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम 2 बदलाव किए गए हैं. भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और आंध्र प्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव को टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के लिए जगह देने के वास्ते बाहर किया गया है. इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों पर भारतीय टीम को तीसरे स्पिनर की जरूरत नहीं रह गई है.