Atal Bihari Vajpayee Poem Maut Se Than Gayi Meri, He wrote this poem in hospital. Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee has been praised as a politician, he gets so much love for his poem. Many of his poems became familiar with his personality, and many put his point of view of life in front of the world.
#AtalBihariVajpayee #Poem #BJP
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता के तौर पर जितने सराहे गए हैं, उतना ही प्यार उनकी कविताओं को भी मिला है। उनकी कई कविताएं उनके व्यक्तित्व की परिचायक बन गईं तो कइयों ने जीवन को देखने का उनका नजरिया दुनिया के सामने रख दिया। साल 1988 में जब वाजपेयी किडनी का इलाज कराने अमेरिका गए थे तब धर्मवीर भारती को लिखे एक खत में उन्होंने मौत की आंखों में देखकर उसे हराने के जज्बे को कविता के रूप में सजाया था। तो चलिए आज फिर एक बार उनकी कविता 'मौत से ठन गई' को याद करते है |