Lord Shiva, also known by many other names and forms is one of most influential denominations as per Hindu mythology. Often termed to be ‘The Transformer’ or ‘The Destroyer’, Shiva is also a part of the ‘Trimurthis’, one among the three primary figures of God. Here in this video we are telling you how Lord Shiva can be an inspiration for couples in today's world. Watch this video to find out!
#LordShiva #CoupleRelationship #RelationshipTips
भगवान शिव ही एकमात्र ऐसे देवता है जिन्हें अर्धनारीश्वर कहा जाता है। अर्धनारीश्वर शब्द का मतलब होता है कि शंकर की आधी प्रतिमा पुरुष की है और आधी स्त्री की । अपने इस स्वरूप से वो शादीशुदा लोगों को ये समझाते हैं कि पति-पत्नी भले ही शरीर अलग हो लेकिन मन से दोनों एक ही हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि पति-पत्नी के बीच कई झगड़े तो सिर्फ खुद को बड़ा दिखाने की वजह से हो जाते हैं।