The Shravan month is revered as the holiest as the cosmos is filled elements of Lord Shiva. Shravan is the most special month to win the divine grace. So we should be very careful while offering prayers to Lord Shiva during Sawan Month.
सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को बहुत ही प्रिय होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि अन्य दिनों की अपेक्षा सावन के महीने में भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। सावन के महीने में शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से कई गुणा फायदा मिलता है। पूजा के दौरान कई बार हम कुछ गलतियां कर बैठते हैं ऐसे में भगवान शिव की आराधना करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए ।
#Sawanmonth #Mistakesinsawan #LordShiva