muslim youth goes for kanwar yatra, maulana stopped him from offering prayer
बागपत। हरिद्वार से कांवड़ लाकर भोले का जलाभिषेक करना मुस्लिम युवक को भारी पड़ गया। युवक को मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोक दिया गया। इतना ही नहीं उसके साथ मार-पीटाई कर उसे मस्जिद से बाहर निकाल दिया और कहां मंदिर में जाकर घंटे बजाओं, कीर्तन करो।
मामला बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के रंछाड़ गांव का है। बाबू खान पुत्र अल्लाहमेर हरिद्वार से कांवड़ लेकर आया था। रास्ते में कई स्थानों पर हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने उसका स्वागत किया और शाहजहांपुर गांव में उसे गीता भी भेंट की गई। उसके बाद शिवरात्रि पर पुरा महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक भी बाबू खान ने किया। वह अपने गांव में पहुंचा और दो मंदिरों में भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाया। उसकी इस पहल का हिंदू समाज के लोगों ने उसका स्वागत व सम्मान किया।