A sudden snake in a box of local trains going from Titwala to CSTM in Mumbai. The snake was hung on a fan engaged in a box. A passenger's eyes fell on him, and then the stomach was strained ... after which the snake was thrown out of the box at Thane station.
मुंबई में टिटवाला से सीएसटीएम की तरफ जा रही लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक सांप दिखा. सांप डिब्बे में लगे एक पंखे पर लटका था. किसी यात्री की नजर उस पर पड़ी और फिर डिब्बे में हड़कम्प मच गया... जिसके बाद ठाणे स्टेशन पर सांप को डिब्बे से बाहर निकाला गया ।