दिल्ली महिला आयोग ने कथित तौर पर खाड़ी के देशों में तस्करी के लिए ले जाई जाने वाली नेपाल की 39 लड़कियों को राजधानी के एक होटल से मुक्त कराया है।
आयोग ने बुधवार को बताया कि नेपाली लड़कियों को मंगलवार रात पहाड़गंज स्थित एक होटल से छुड़ाया गया। उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर यहां लाया गया था और होटल में बंद कर दिया गया था। महिला आयोग के मुताबिक, मानव तस्करी रोधी अभियान मंगलवार देर रात एक बजे से शुरू होकर बुधवार सुबह छह बजे तक चला।
https://www.livehindustan.com/ncr/story-human-trafficking-dcw-rescued-39-nepali-girls-from-delhi-hotel-2101359.html