न्देलखण्ड और एमपी के सीमावर्ती इलाकों में बीते दो दिनों से लगातार जारी बारिश ने आफत खड़ी कर दी है। राजघाट और माताटीला बांध लबालब हो गए। बांधों से रविवार को रिकॉर्ड पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बेतवा समेत अन्य छोटी बरसाती नदियों में सैलाब आ गया। उफनाई नदियों ने झांसी और ललितपुर में भारी तबाही मचाई। सैलाब के चलते टापू में फंसे 14 लोगों को निकालने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ी।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-14-people-stranded-in-betwa-flood-army-rescued-from-helicopter-2154455.html