India vs England Test Series: Stuart Broad Reveals Plan to Stop Virat Kohli|वनइंडिया हिंदी

Views 183

Stuart Broad is Ready to challenge Virat Kohli as the English Pacer has already Planned something big for Indian Skipper. Broad has said in an interview that He can easiy bowled out Virat Kohli. Virat Kohli is a big threat for English team. Kohli is in good form. He has scored two fifties in ODI series. This Indian talisman doesn't Keep good record in England as he was failed 2014 England Tour.


1 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरिज शुरू होने जा रही है. पहला मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. लेकिन, सीरीज से पहले खिलाड़ियों में तीखे बयान का दौर शुरू हो गया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्रॉड ने कहा है कि वह विराट कोहली को आउट करने का तरीका अच्छे से जानते हैं. इसलिए, उन्हें डरने की जरुरत नही है. गौरतलब है कि साल 2014 में जब भारत की टीम इंग्लैंड के दौरे पर आई थी. तो इंग्लैंड ने भारत को 3-1 से रौंदा था. और इस सीरीज में विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. कोहली को ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की पेस बैटरी ने खासा परेशान किया था. लेकिन, इसके बाद विराट कोहली ने इन दोनों गेंदबाजों को इंडिया में खूब धोया था. साल 2016 में इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने आई थी. और कोहली ने इस सीरीज में अकेले 655 रन बनाए थे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS