India vs England 2nd T20 : Virat Kohli Gives Big Statement After 5 Wicket Loss | वनइंडिया हिंदी

Views 595

Virat Kohli has given a big statement after facing Five Wickets defeats from Host England. Kohli was quite unhappy with his Opening Pair. Kohli said, " When you lose 3 wickets in the first 6 overs for 30 runs it's difficult to come back. I thought a partnership would get us to 145, and that would have been competitive. Average scores in local tournaments was around 145. They put pressure on us, and made us lose wickets, and the run-out didn't help either." Now, India will Face England in the final match of the series on 8th of July.

दूसरे टी20 मैच में पांच विकेट से मिली करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा है कि हमारे सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी नहीं की. जिसके कारण टीम का मनोबल थोड़ा गिर गया. इसी वजह से हमलोग महज 148 रन ही बना सके. मैच के बाद कोहली ने कहा," जब आपकी तीन बल्लेबाज छह ओवर और 30 रन के अंदर गिर जाते हैं. तो वापसी करना बहुत मुश्किल होता है. मुझे लगा था कि पार्टनरशिप 145 तक के आसपास जाएगी. क्योंकि औसतन लोकल टूर्नामेंट में स्कोर 145 का ही होता है. लेकिन, इग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने हमलोगों पर शुरूआती दबाव बनाया. जिसकी वजह से हमारे बल्लेबाज उबर नहीं सके."

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS