India was winning Bilateral Series Consecutively. But, England Ended the Winning Streak of Virat Kohli and Company in third ODI at Leeds. Indian Team's Weakness part disclosed after getting thrashed by England Side. Indian Openers Shikhar dhawan and Rohit sharma today also failed to put a good score infront of England team. Whereas, Bowlers also Disappointed. Even Bhuvneshwar kumar couldn't take any wickets. Here is the 3 weakness of Indian team which Virat Kohli should think over.
विराट कोहली की टीम को लगातार सीरीज जीतने की आदत हो गयी थी. और पुरानी कहावत है कि आदत कोई भी हो, खराब हो ही जाती है. कुछ ऐसा ही आज भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में देखने को मिला. जब मेजबान टीम ने विराट कोहली एंड कम्पनी को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. इससे पहले टीम इंडिया लगातार आठ द्विदेशीय सीरीज जीतते आ रही थी. इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस शर्मनाक हार ने टीम इंडिया की पोल खोल दी है. जो अब तक जीत की आड़ में किसी को नजर नहीं आ रही थी. जी हाँ, इस हार से पता चला है कि भारतीय टीम में अब भी बहुत चीजों में सुधार करने की जरुरत है. आइये जिक्र करते हैं उन तीन अहम बातों पर :