A girl gets hit by a speeding car while she was crossing road in Muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक्सीडेंट का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। नेशनल हाईवे पर एक 6 साल की लड़की सड़क पार कर रही थी, इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद मासूम कई फुट दूर रोड पर जा गिरी। टक्कर लगने के बाद कार चालक कार को लेकर फरार हो गया। लड़की के परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वही, पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है। एक्सीडेंट की ये दिल दहला देने वाली पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
दरअसल मामला थाना पुरकाजी क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 का है, जहां मंगलवार की देर शाम 6 वर्षीय मासूम आयशा सड़क पार कर रही थी। तभी सामने से तेज गति से आ रही मारूति कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि मासूम आयशा सड़क से कई फुट दूर जाकर गिरी। इस बीच मारुति कार सवार युवक कार लेकर फरार हो गया और मासूम सड़क पर तड़पती रह गई। आसपास खड़े लोगों ने भागकर मासूम आयशा को उठाया और पुरकाजी सीएससी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने आयशा की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस आरोपी ड्राइवर वह कार की तलाश में जुट गई है।