India Vs England: Krunal Pandya gets emotional after selection in team India | वनइंडिया हिंदी

Views 72

Krunal Pandya gets emotional after selection in team India. Mumbai Indians' star all-rounder and Hardik Pandya's elder brother Krupal Pandya has been selected in Team India for the T20 series against England. Krunal tweeted after getting place in team, Really honored to be picked to represent India in the upcoming T20Is. It’s something I’ve worked hard for and I feel blessed.

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर और हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। टीम में जगह मिलने के बाद कृनाल ने ट्वीट किया | क्रुणाल ने लिखा- मुझे मेरी मेहनता का इनाम मिला है। यह वाकई मेरे लिए गर्व की बात है। मैं इसे बिल्कुल भी गंवाना नहीं चाहूंगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS