Deigo maradona is being paid for watching argentina match in FIFA world cup 2018. According to media reports, this Argentina legend is getting 10000 pound in every match. FIFA presiedent Gianni Infantino believed that Diego maradona presence will make world cup more enjoyful.
सदी के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना को अर्जेंटीना के हर विश्वकप मैच में देखा जा रहा है. माराडोना अपनी टीम अर्जेंटीना को सपोर्ट करते दिखे हैं. लेकिन, खबरों की मानें तो फीफा माराडोना को हर मैच देखने के पैसे दे रहा है. फीफा प्रेसिडेंट जिआनी इन्फेन्तिनो ने एक लेजेंड स्कीम निकाला है. जिसके तहत हर फुटबॉल आइकॉन अपने-अपने देश की हौसलाअफजाई करते स्टेडियम में दिखेंगे. इसके लिए फीफा डिएगो माराडोना को लगभग 10000 पौंड दे रहा है. अगर इसे भारतीय करेंसी में बदला जाए, तो कुल मिलाकर माराडोना हर मैच से सिर्फ देखने के लगभग 7 लाख की कमाई कर रहे हैं. साथ ही फीफा ने माराडोना को मैच के दौरान हर सुविधा का इंतजाम करवाया है. यही वजह है कि माराडोना 'नो टोबैको' वाले विश्वकप में जमकर सिगार उड़ा रहे हैं.