जम्म-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन आलआउट जारी है। कुपवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि कुपवाड़ा के त्रेहगाम में कुछ आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सेना ने आतंकियों को घेर कर ऑपरेशन शुरू कर दिया। जिसमें एक आतंकी मारा गया। वहीं, शोपियां में आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया। आतंकियों ने पेट्रोलिंग गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका जिसमें एक जवान जख्मी हो गया।