जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के काफिले पर बुधवार को आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में अभी तक 3 जवानों के घायल होने की खबर है। आतंकियों ने यह हमला बारामुला-कुपवाड़ा रोड़ पर स्थित लंगेट में किया। लंगेट कुपवाड़ा जिले में तहसील है, जो श्रीनगर से लगभग 66 किलोमीटर दूर है। जब यह हमला हुआ, तब सेना का काफिला कुपवाड़ा जा रहा था। आतंकियों ने क्रालगुंड गांव के पास काफिले पर अचानक हमला बोल दिया। आतंकी हमला करने के लिए यहां छिपे हुए थे और काफिले पर फायरिंग के बाद तुरंत भाग लिए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों को ढूंढने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इससे पहले 19 अगस्त को भी आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले में हमला किया था, जिसमें सेना के जीन जवानों समेत चार लोग घायल हुए थे। आतंकियों ने तब बीएसएफ के कैंप को निशाना बनाया था।