India will face host Ireland in the second match at Dublin. India won their first match and will look to finish with a win. This is the first T-20 series with Ireland. India have 100% record against Ireland and a defeat can spoil this amazing record of Indian team. Virat kohli will be the key palyer. Kohli was out on duck in first match. So, check out this video and know all details related to 2nd T20 match.
भारत ने यूके टूर का आगाज़ शानदार तरीके से किया है। पहले टी-20 मुकाबले में ही भारत ने आयरलैंड पर 76 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आपको बता दें , भारत का ये 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। कप्तान गैरी विलसन ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में 97 रन बनाए। रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल करियर का ये 15वां अर्धशतक है। वहीं, टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन ने 74 रनों की पारी खेली। रोहित-धवन ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की ये चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी।