FIFA World Cup 2018 : Why Cristiano Ronaldo is better than Lionel Messi | वनइंडिया हिंदी

Views 122

Cristiano ronaldo is better than Lionel messi and Messi is better than Ronaldo. Comparison of these both players has been always the hot topic among football fans. But, the fact is that Ronaldo and Messi is from different planet and has amazing records in football.

फीफा विश्वकप में जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ हैट्रिक गोल मारा. तो एक बार फिर फुटबॉल फैंस और पंडितों के बीच सबसे बेस्ट फुटबॉलर को लेकर बहस छिड़ गयी. किसी की नजर में क्रिस्तियानो रोनाल्डो महान तो कोई लियोनेल मेस्सी को महानतम फुटबॉलर करार दे रहे थे. खैर, मेस्सी और रोनाल्डो में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर को लेकर हमेशा बहस छिड़ी रहेगी. लेकिन, इस बात में कोई शक नहीं कि पिछले एक दशक से मेस्सी और रोनाल्डो की आंधी में कई फुटबॉलर उड़ गये. पिछला दस बैलन डी ऑर अवॉर्ड, इन्हीं दोनों ने आपस में बांटे हैं. कमाई के मामले में भी दोनों फुटबॉलर की कोई सानी नहीं है. मेस्सी और रोनाल्डो ने जितना फुटबॉल को दिया है. उसका कर्जदार अरबों फैंस और फुटबॉल हमेशा रहेगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS