Cristiano Ronaldo Scored a Hat-trick Against Spain. After Scoring a goal on penalty. Ronaldo Strokes chin in his celebration which means GOAT. It's Not that Animal. In football language, GOAT is referred as Greatest of All Time. Messi has been named as GOAT. And Ronaldo is called as the best footballer of his generation. However, the rivalry between these two players are not new.
हमेशा अपने आलोचकों को गोल मारकर जवाब देने वाले रोनाल्डो ने इस मैच में भी कुछ अलग किया. जिसे देख फैंस हैरान रह गये. मुकाबले के चौथे मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए गोल दे मारा. इसके बाद सेलिब्रेट करते हुए इस पुर्तगाली खिलाड़ी ने अपने ठुड्डी को बार-बार छुआ. जिसका मतलब बकरा था. बकरे को अंग्रेजी में GOATके कहते हैं. लेकिन, खेल की दुनिया में इस शब्द के मायने बदल जाते हैं. GOAT का मतलब होता है ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम. दरअसल, रोनाल्डो का ये इशारा उनके चिर प्रतिद्वंदी लियोनेल मेस्सी की तरफ था. मेस्सी को फुटबॉल फैंस ने GOAT का नाम दिया है.