mirzapur class 10th student invented a gloves who save the girl from molestation
देश प्रदेश में आए दिन लड़कियों के साथ हो रही छेड़खानी की वारदात सामने आती है। इस घटनाओं से निजात दिलाने के लिए एक स्कूल के 10वीं के छात्रों ने एक अनोखी डिवाइस बनाई है। छात्रों ने एक ऐसा दास्ताना (ग्लब्स) बनाया है जो लड़कियों को छेड़खानी की घटना से बचाएगा। छात्रों ने ग्लब्स इस तरह से बनाया है कि इसे पहनने वाली लड़की को बदनीयति से छूने वाले को 2000 बोल्ट का करंट लगेगा और उसके होश फाख्ता हो जाएंगे। यही नहीं ग्लब्स में करंट का सिस्टम इस तरह से फिट किया गया है कि छेड़खानी करने वाले का लड़की जैसे ही हाथ पकड़ेगी तो उसके मोबाइल पर डायल अंतिम नम्बर पर अपने आप कॉल चली जाएगी। इससे लड़की के परिजनों को पता चल जाएगा और परिजन तत्काल मौके पर पहुंच सकते हैं।