10 जून को प्रयागराज में हुए हिंसा के पीछे जिन उपद्रवियों का हाथ था अब पुलिस ने उन मोहरों के चेहरों को बनेकाब कर दिया है..हिंसा में जो लोग शामिल थे अब उनकी तस्वीरें जारी कर दिए गए है, पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर कोर्ट से वारंट लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.. क्या हिंसा के उपद्रवियों की अब सच में आएगी शामत? Akshmay