Fire had broken out in a water park in Sarnath police station limits Varanasi
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के वाटर पार्क में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई। इस आग्निकांड में वाटरपार्क में लगा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर मौके पर फायर बिग्रेड आग बुझाने काम में लगे हुआ है। यह वाटर पार्क दीनदयाल पुर सारंग तालाब के निकट स्थित है।
स्थानीय लोगों को मुताबिक, फन सिटी पार्क के पीछे स्थित बस्ती में ईद का चांद देखने के बाद कुछ युवकों ने पटाखे छोड़े थे। इन्हीं पटाखे की चिंगारी वाटर पार्क में रखे सामान पर जा गिरी। जिससे वहीं आग भड़क गई। सूत्रों के मुताबिक आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।