6 people dead in road accident
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बालू से लदा डंपर एक मकान में अनियंत्रित होकर जा घुसा। इस दौरान मकान में सो रहे एक ही परिवार के 6 लोग की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
घटना इलाहाबाद हाइवे के महाराजपुर थाने क्षेत्र की है। लोगों की मानें तो डंपर अवैध रूप से मिट्टी खनन में लगा हुआ था। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय डंपर चालक नशे की हालत में था। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में एक परिवार के 6 लोगों की मौत की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।