Indian openers made a mockery of Afghanistan's bowling as they reached 158 without loss at the end of the opening session on the opening day of the lone Test. Shikhar Dhawan became the first Indian in Test history as the left-handed batsman slammed a ton off just 87 deliveries.
भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट मैच का दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्तान अपना पहला यानी डेब्यू टेस्ट मैच भारत के साथ होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है तो वहीं अफगानिस्तान की कमान असगर स्टेनिकजई के हाथों में है।