मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने कहा कि धूल-धुआं और जाम नहीं बल्कि शहर में बढ़ने वाली सुविधाएं यानी अच्छाइयां कानपुर की पहचान बनेंगी। इसकी शुरुअात इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (अाईटीएमएस) के साथ शुरू हो गई है। सीएम ने मंगलवार को हाईटेक अाईटीएमएस केंद्र का उद्घाटन करने के साथ ही पहले दिन बड़े चौराहे पर रेड लाइट जंप करने वाले बाइक सवार शाहिद का पहला चालान किया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-cm-launches-itms-center-in-kanpur-1996855.html