मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन-2019 के आगाज के लिए सपा के गढ़ को चुना है। शुक्रवार को इटावा से आगाज के बाद शनिवार को सीएम हरदोई पहुंच गए। हालांकि यहां से सपा के मजबूत नुमाइंदे रहे नरेश अग्रवाल अब भाजपा के साथ हैं। सीएम ने इटावा की तरह यहां भा आठ घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे और कई चरणों में अलग-अलग लोगों से मिलेंगे। वह पार्टी के सांसदों, विधायकों और संगठन के लोगों को जीत का मंत्र भी देंगे।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-hardawe-reaching-cm-to-launch-mission-2019-after-etawah-1991721.html