आदित्यपुर स्थित केसरी गैस एजेंसी से गैस डिलीवरी करने निकले के बाद गुप्त ठिकाने पर मशीन से कटिंग की जाती है। यह गोरखधंधा इसी माह दूसरी बार उजागर हुआ है। हालांकि, अब तक इस मामले में प्रशासन ने न जो एजेंसी पर और न ही किसी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई की है, जबकि हर दिन गैस लीकेज के मामले विभिन्न इलाकों से प्रकाश में आते हैं।
https://www.livehindustan.com/jharkhand/adityapur/story-gourd-disclosure-for-second-time-in-the-15-days-gas-cutting-1988316.html