संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक शुक्रवार से शुरू हो रही है। बीजेपी अध्यक्ष बैठक में पहुंच चुके हैं। सुबह 10 बजे पहला सत्र शुरू हो रहा है। शाह देर रात करीब 2.15 बजे पहुंचे। संघ प्रमुख मोहन भागवत के अलावा संघ परिवार के 35 आनुषांगिक संगठन पदाधिकारी वृंदावन स्थित केशवधाम में पहुंचे चुके हैं। संघ परिवार वर्ष 2019 को केंद्र में रखकर संगठन, सुरक्षा और आर्थिक पहलुओं पर यहां मंथन करेगा।'
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-3-days-rss-meet-in-mathura-amit-shah-and-bhagwat-takes-one-agenda-for-2019-1419725.html