मंगलवार की शाम दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेन्शन में रबर के एक गोदाम में आग लग गई। आग पर काबू पाने का काम अभी जारी है। हादसे के बाद आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया है। हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं दमकल कर्मियों की मानें तो अभी भी आग को पूरी तरह से काबू पाने में कुछ वक्त लग सकता है। इसके अलावा आग पर काबू पाने के लिए एयरफोर्सके हेलिकॉप्टर को भी तैनात किया गया है।
मौके पर मौजूद डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर की मानें तो आग बुझाने में अभी 15 दमकल की गाड़ियों की मदद ली जा रही है। लेकिन आग पर काबू पाने में दो से तीन घंटे और लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि सड़कें संकरी होने के कारण गाड़ियों को पंहुचने में समय लग गया। गौरतलब है कि ये इलाका सेलेक्ट सिटी मॉल के नज़दीक का इलाका है। आग की वजह से उठे काले धुंए को दूर से ही देखा जा सकता है।
https://www.livehindustan.com/national/story-massive-fire-in-rubber-godown-at-south-delhi-in-malviya-nagar-1986198.html