पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में गुरूवार की शाम को आई 10 गाड़ी पर हमला कर तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार 26 वर्षीय कांवड़िया नशेड़ी है। पुलिस का कहना है उसका अतीत आपराधिक रहा है।
डीसीपी (वेस्ट) विजय कुमार ने बताया कि अभियुक्त राहुल उर्फ बिल्ला दिल्ली के उत्तम नगर का रहनेवाला है और बेरोजगार है। वह चोरी के कई मामलों में संलिप्त है। उन्होंने कहा- “बिल्ला के खिलाफ 2014 में केस दर्ज कराया गया था और वह जमानत पर था। वह जेल में छह महीने गुजारने के बाद बाहर आया था।”
https://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-kanwariya-arrested-for-damaging-car-in-delhi-moti-nagar-is-a-drug-addict-and-thief-2116920.html