mathura boy beaten on doing suspicious activity
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में एक युवक को बाइक पर टेक लगाकर खड़ा होना महंगा पड़ गया। मौजूद लोगो ने युवक को चोर समझकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला और मौके से लेकर गई। बता दें कि हरियाणा के हसनपुर का रहने बाला सोनू नाम का युवक रिफाईनरी थाना स्थित किसी कोचिंग में कम्पटीशन की तैयारी करता है। गुरुवार की देर रात सोनू अपने दोस्त से मिलने के लिए मथुरा की थाना हाईवे क्षेत्र की बालाजी पुरम कॉलोनी में पहुँचा और यहाँ पहुंचे के बाद सोनू अपने दोस्त के घर का रास्ता भूल गया। रास्ता भूल जाने के कारण वह पास ही में खड़ी एक बाइक पर जाकर बैठ गया और अपने दोस्त को फोन करने लगा।
अगर आप किसी अनजान की गाड़ी पर टेक लगाकर खड़े हो जाते हैं तो हो जाइए सावधान!