IPL 2018 : Kane Williamson beat Rishabh Pant to Become leading Run Scorer of IPL 11| वनइंडिया हिंदी

Views 99

Kane Williamson now became the leading run scorer of IPL 11. Kane Williamson snatched orange cap from Rishabh pant. Rishabh pant scored 684 runs in 14 matches. Whereas, Kane williamson now have just one run more than Pant. Williamson scored 24 runs off 15 balls against Chennai Super kings.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केन विलियम्सन भले ही जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गये. लेकिन, उन्हें एक खबर सुनकर जरुर अच्छा लगेगा. दरअसल, केन विलियम्सन ने ऋषभ पन्त को सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ दिया है. अब केन विलियम्सन के नाम आईपीएल सीजन 11 में कुल 685 रन हो गये हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के इस कप्तान का औसत लगभग 57 का रहा है. केन विलियम्सन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 गेंदों में 24 रनों की छोटी पारी खेली. हालांकि, आज अहम मैच में विलियम्सन बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. इससे पहले रिषभ पन्त ने 14 मैचों में 684 रन बनाए थे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS