बीती 10 अप्रैल को कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल नायक दीपक नैनवाल के पुणे के पैराप्लेजिक रिहैब सेंटर में रविवार को अंतिम सांस लेने के बाद सोमवार को उनका पार्थिव शरीर देहरादून लाया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सीधे मिलिट्री अस्पताल के शव गृह ले जाया गया। सैन्य सम्मान के साथ मंगलवार को हर्रावाला स्थित उनके घर से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। हरिद्वार में शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-body-of-martyr-deepak-nainwal-reached-dehradun-today-funeral-1971561.html