अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने सोमवार को एआरटीओ कार्यालय हरिद्वार में छापा मारा तो वहां के हालात देख दंग रहे गए। यहां बाबू की कुर्सी पर बैठककर उसका प्राइवेट ड्राइवर फार्म बांट रहा था। इतना ही नहीं परिसर में दलाल सक्रिय नजर आए। डीएम ने मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-dm-haridwar-deepak-rawat-surprisingly-inspected-haridwar-arto-1390315.html