Sandeep lamichhane is the first Nepali cricketer to play in IPL. Sandeep has performed very well for delhi daredevils. He took Three wickets against Mumbai Indians. Sandeep Lamichhane has Impressed everyone with his Performance. An artist naming Sanil Chitrakar has gifted a sketch of him.
संदीप लामिछाने ने आईपीएल सीजन 11 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. नेपाल के इस युवा खिलाडी की एंट्री थोड़ा लेट में हुआ. लेकिन, जब भी मौका मिला, संदीप लामिछाने ने दिखा दिया कि वो बड़ी रेस के घोड़े हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ लामिछाने ने तीन विकेट झटके और जीत की गाथा लिखी. पिछले दिनों संदीप लामिछाने को सनिल चित्रकार नाम के एक आर्टिस्ट स्केच गिफ्ट किया. इस स्केच में संदीप हुबहू असली लग रहे हैं. स्केच की तस्वीर संदीप ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर डाला और लिखा," wow, वाकई ये स्केच बहुत खुबसूरत है.सनिल चित्रकार आपका धन्यवाद. गॉड ब्लेस यू. इसी तरह अच्छा काम करते रहिये. आपको बता दें, संदीप लामिछाने आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं.