Sandeep Lamichhane creates history, PM Modi Praised him. PM Modi on Saturday batted for cricket and highlighted the role of Indian Premier League in strengthening people-to-people ties between India and Nepal. Sandeep Lamichhane who became the first cricketer from Nepal to land an IPL contract when he was picked by Delhi Daredevils at the players auction in January.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और नेपाल के लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढावा देने में क्रिकेट को जरिया बनाने की बात कही और इंडियन प्रीमियर लीग की भूमिका पर जोर दिया |उन्होंने कहा ,‘‘आज हम क्रिकेट के जरिये जुड़े हैं क्योंकि एक नेपाली लड़का इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहा है.’’ मोदी का इशारा दिल्ली डेयरडेविल्स के संदीप लामिछाने की तरफ था जो आईपीएल खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं |