Kolkata Knight Riders won the match against Sunrisers Hyderabad by 5 wickets. Chris Lynn who smashed FIFTY and Other Players also contributed to defeat SRH. Now, Two times IPL champion has entered into qualifying Round with having 16 points. Shahrukh khan is very happy now.
शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईटराइडर्स के बीच आईपीएल मैच हुआ. जहां कोलकाता ने पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसी जीत के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स छठी बार आईपीएल के प्लेऑफ में जाने का गौरव प्राप्त किया. केकेआर के सहमालिक शाह रुख खान ने ट्वीट करते हुए जीत की खुशी जाहिर की. शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "24 घंटों से जगा हूं इसलिए कि ये मुस्कान देख सकूं. शुक्रिया, दिनेश कार्तिक, प्रसिद्द कृष्णा, रोबिन उथप्पा, क्रिस लिन और सुनील नारायण. मैं बहुत खुश हूं और अब सो नहीं सकता हूं. आपको बता दें, शाहरुख खान हमेशा अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ संपर्क में रहते हैं. साथ ही जब भी मौका पाते हैं तारीफ़ करने से नहीं चूकते.