IPL 2018: Mumbai Indians beat Kings XI Punjab by 3 runs, Match Highlight | वनइंडिया हिंदी

Views 199

Mumbai Indians beat Kings XI Punjab by 3 runs. Mumbai Indians team made a brisk start with Kieron Pollard (50 off 23 balls) and hit 186 runs in 20 overs and set a target of 187 against Kings XI Punjab. The Punjab team, chasing the target, scored 187 for 5 in 20 overs and Mumbai won the match by 3 runs. Watch Match Highlight.

आईपीएल-11 में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब बुधवार रात एक बार फिर आमने-सामने थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद केरोन पोलार्ड (23 गेंदों में 50 रन) के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाए और पंजाब के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए और मुंबई ने 3 रन से मैच जीता।

Share This Video


Download

  
Report form