जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राजदोहा गांव में रहनेवाली यूसील नरवा कर्मी मुन्ना राम हेंब्रम की दूसरी पत्नी जोबारानी हेंब्रम की हत्या के आरोपी पति मुन्ना राम हेंब्रम, उसकी पहली पत्नी रानी हेंब्रम, बड़ा बेटा कांठराय हेंब्रम की गिरफ्तारी की मांग पर सोमवार को सैकड़ों महिलाओं ने जदूगोड़ा थाना के समक्ष धरना दिया।