Vastu tips for woman to be successful by Naresh Sighal II महिलाओं के लिए सफलता के वास्तु उपाय

Hindustan Live 2018-02-08

Views 16

कामयाब होने के लिए लगन, मेहनत, कमजोरियों को पहचानने आदि की वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा होती है। यह अग्नि तत्व, ऊर्जा और मन की मजबूती की दिशा है। इस दिशा में उससे संबंधित तत्वों के विरोधी तत्वों का इस्तेमाल करने से कामयाबी में विलंब होता है या बाधा आ सकती है। जैसे दक्षिण में जल रखना, नदी, नहर की पेंटिंग, चलते हुए पानी या लहरों का चित्र लगाना। इस तरह हम वहां की ऊर्जा को कम कर देते हैं या व्यर्थ कर देते हैं। ऐसे में आप चाहकर भी उतना ऊर्जावान महसूस नहीं कर पाएंगी। वास्तु के तत्वों में असंतुलन जब दक्षिण दिशा में होगा, तो कामयाबी भी प्रभावित होगी, इसलिए दक्षिण दिशा में जल या वैसी ही तस्वीरें ना लगाएं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS