उत्तर से दक्षिण तक देश के कई हिस्सों में आंधी तूफान ने हाहाकार मचा दिया । रविवार को कुदर के इस कहर में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई । 12 दिन के भीतर यूपी में तूफान के चलते 102 लोगों की मौत हो चुकी है । सिसकते यूपी की रिपोर्ट से पहले देश के तमाम हिस्सों से आई तूफान के तांडव की तस्वीरें देखिए । उत्तर प्रदेश में तूफान से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । यहां मरने वालों का आंकड़ा 51 तक पहुंच चुका है । इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर डराने वाला अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 28 जिलों में मंगलवार को फिर से भीषण आंधी तूफान आ सकता है । रविवार को महातूफान के बाद अब तक तो मौसम शांत दिख रहा है । लेकिन मौसम विभाग का अलर्ट लोगों को बार बार डरा रहा है । मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक कई राज्यों में आंधी, तूफान के साथ बारिश और ओले भी गिरने की संभावना है ।