There was relief from scorching heat on Thursday in some parts of North India including Delhi. The Meteorological Department has forecast thunderstorms and light rain in several states of North India including Punjab, Haryana, Rajasthan, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Delhi and West Bengal in the next 24 hours. Meanwhile, the sound of monsoon is also being felt. The Meteorological Department said that due to the formation of a cyclone over the Bay of Bengal, the southwest monsoon may knock over Kerala on June 1.
दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हुई हल्की बारिश से झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गरज के साथ आंधी-तूफान आने और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस बीच मॉनसून के आहट का भी अहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात की स्थिति बनने की वजह से दक्षिण पश्चिम मॉनसून केरल में 1 जून को दस्तक दे सकता है.
#WeatherForecast #WeatherUpdates