Check out here the shubh muhurat and katha of Vat Savitri vrat from our expert Acharya Ajay Dwivedi ji. Vat Amavasya, also called as Vat Savitri Vrat, is observed by married women in North India for the long life of husbands on the Jyeshta Amavasi day. Main rituals include fasting on the day and worshipping Banyan Tree. Vat Amavasya is based on the famous story of Savitri – Satyavan mentioned in the Mahabharat. Watch the video to know more.
हर साल सुहागिन औरतें ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखा करती हैं। कहा जाता है कि वटवृक्ष की जड़ों में ब्रह्मा, तने में भगवान विष्णु व डालियों व पत्तियों में भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है। इअस्लिये आज के दिन वट वृक्ष कि पूजा कि जाती है।शास्त्रों के अनुसार इस दिन व्रत रखकर वट वृक्ष के नीचे सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है और संतान सुख प्राप्त होता है।वैदिक परम्पराओं के अनुसार इस दिन सावित्री सत्यवान कि कथा सुनने से अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है। तो आइये जानते हैं आचार्य अजय द्विवेदी से इस दिन सुनी जानें वाली सम्पूर्ण पौराणिक कथा....