In-form Jos Buttler 94 runs hit his fifth successive half-century as Rajasthan Royals brushed aside Mumbai Indians by seven wickets in a key Indian Premier League clash to stay alive in the Play-offs race, at the Wankhede Stadium. Here's 5 Heroes of Rajasthan Royals win.
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात देकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं |मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 168 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट दिया. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की धमाकेदार 94 रन की पारी की बदौलत 18 ओवर में 171 रन बनाते हुए मुंबई पर शानदार जीत दर्ज की. देखें वीडियो और जानें कौन है राजस्थान के जीत के हीरो |