गंगा में नहाते हुए डूब गया छात्र, ये देखकर दो दोस्त हुए फरार

Views 29

Friends fled from spot when youth drowned in Ganga

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा नहाने गया किशोर डूब गया। परिजनों को जब छात्र के डूबने की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। परिजन भागते हुए गंगा तट पर पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने गोताखोरों की मदद से छात्र को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन डूबे छात्र का पता नहीं लगाया जा सका।

आपको बता दें कि कोहना थाना क्षेत्र के भैरोघाट पर तीन दोस्त गंगा नहाने पहुंचे। गंगा नहाने के दौरान एक छात्र डूब गया जिससे बाकी दोनों सकते में आ गए। अपने दोस्त तो डूबते देख दोनों छात्र फरार हो गए।

डूबे छात्र की पहचान 16 वर्षीय हर्षित वर्मा के रूप में हुई जो कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। हर्षित के डूबने के जानकारी मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे। उनका रो-रो कर बुरा हाल था। वे पुलिस से हर्षित को ढूंढने के लिए गुहार लगाते नजर आए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS